वाराणसी नगर निगम ने नवरात्रि के दौरान नगर सीमा में मीट, मछली और मुर्गे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी को धर्म और आध्यात्म की नगरी कहा जाता है। यहां लंबे समय से मीट-मछली की दुकानों पर रोक लगाने की मांग चल रही थी. अब नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर निगम ने यह मांग स्वीकार कर ली है और पूरी नवरात्रि के लिए यह रोक लगा दी गई है। उपसभापति के प्रस्ताव पर कार्यकारिणी ने मोहर लगाई है और पूरे नगर निगम सीमा क्षेत्र में नवरात्रा तक यह दुकान बंद रहेंगे नगर निगम के सचल दस्ते से इसकी निगरानी भी की जाएगी।