वाराणसी नगर निगम द्वारा पहली बार वाराणसी में म्युनिसिपल बॉन्ड के तहत मल्टीप्लेक्स होटल बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत जगह चिन्हित कर ली गई है. ये मल्टीप्लेक्स 52 करोड रुपए में बनाए जाएंगे. इसमें 66 रूम, एक सूट रूम बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेंट एवं अंडरग्राउंड पार्किंग बनाएं जाएंगे. जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन करने की तैयारी चल रही है.वाराणसी के सिगरा स्थित डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के पूर्वी छोर पर 6 फ्लोर का निर्माण करना है. जो म्युनिसिपल बॉन्ड के तहत बनाया जाएगा. जिससे वाराणसी शहर में आधुनिक सुविधाओं से लैस होटल की सुविधा मिलेगा. नगर निगम का यह 66 रूम का पहला होटल होगा. शहर में होने के कारण बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगा. जिससे नगर निगम के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी.
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड के तहत सिगरा स्टेडियम के पूर्वी छोर पर कामर्शियल भवन बनाने की योजना है। इसकी लागत 52 करोड़ रुपया निर्धारित किया गया है. जनसंपर्क अधिकारी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, यहां पर म्युनिसिपल बॉन्ड लागू होना अपने आप में गर्व का विषय है. हम लोगों का प्रयास रहेगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ही इसका शुभारंभ कराया जाएं.संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि यहां पर बगल में ही स्पोर्ट्स स्टेडियम है, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भी पास में है. काशी घूमने लाखों की संख्या में पर्यटक आते है उनके रुकने के लिए पर्यटकों को आसानी होगा. नगर निगम वाराणसी को भी आर्थिक दृष्टि से मजबूती प्रदान होगी.