आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल में भव्य एग्जीविशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रीति अग्रवाल सदस्य आर्य महिला एवं पूजा दीक्षित सदस्य आर्य महिला ने फीता खोलकर एवं दीप प्रज्वलंकर उद्घाटन किया । जिसमें बच्चों द्वारा बनाए गए आर्ट एंड क्राफ्ट, संगीत, विज्ञान, पर्यावरण सहित अन्य प्रदर्शनी में हाथों से बनाया गया मॉडल प्रदर्शित किया गया। जिसे मुख्य अतिथि एवं आए हुए अभिभावकों ने खूब सराहा और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस दौरान मुख्य अतिथि प्रीति अग्रवाल द्वारा पूरे प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
बच्चों का उत्साह वर्धन किया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं को प्रगति रिपोर्ट वितरित किया गया। बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावकों ने उपस्थित होकर प्रदर्शनी देखा एवं प्रगति रिपोर्ट प्राप्त किया । विद्यालय की सदस्य पूजा दीक्षित ने बताया कि अगले 2 अप्रैल से अगला सत्र प्रारंभ होगा उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजना दीक्षित सहित पूरा विद्यालय परिवार और छात्राएं उपस्थित थे । प्रदर्शनी के बारे छात्राओं ने अतिथियों को विस्तार से बताया।