लंका थाना अंतर्गत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर शूरवीर महाराणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूका गया।विद्यार्थियों का एक समूह छात्र नेता अभिषेक सिंह के नेतृत्व में वर्तमान सपा राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन का पुतला एक जुलूस की शक्ल में लेकर सिंह द्वार पर पहुंचे वहां पर पहुंचकर वक्ताओं ने एक छोटी सभा को संबोधित किया|
छात्र नेता अभय सिंह ने कहा कि जिस तरीके से इतिहास को झुठला कर बताया जा रहा है इस पर पूर्ण व्याख्यान पर भारत के शूरवीर महाराणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी कर पूरे भारतीय जनमानस को पीड़ा पहुंचाने का कार्य राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने किया है इससे विद्यार्थी मानस व्यथीत है।राज्यसभा सांसद के बयान से व्यथित है इस लिए सैकड़ो छात्रों के समूह ने बी एच यू सिंह द्वार पर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका है। इस अवसर पर कुशाल सिंह, रजत सिंह, हर्ष राय, अनुभव सिंह, सौरभ कुमार आदि छात्र शामिल रहे।