काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के CTVS विभागाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ लखोटिया पर भ्रष्टाचार एवं अराजकता का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने कहा कि कार्डियो थोरैसिक विभाग में चल रही दलाली एवं कमीशन खोरी तथा आम मरीजों का ऑपरेशन समय पर ना हो पाना आदि समस्याओं से हम अवगत कराना चाहता है की कुछ दिन पहले हमारे परिचित एक मरीज का कार्डियो थोरैसिक विभाग में ऑपरेशन लंबे समय से टाला जा रहा था। इनका ऑपरेशन डॉ राजेश्वर यादव द्वारा 20.3.2025 को सुनिश्चित हुआ था।लेकिन डॉ राजेश्वर के ओटी छीन जाने के कारण यह ऑपरेशन 20.3.2025 को भी नहीं हो पाया। जब हमने इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की, तो पता चला कि CTVS ऑपरेशन थियेटर का संपूर्ण नियंत्रण विभाग के प्रमुख, डॉ. सिद्धार्थ लखोटिया के हाथ में
उनका ध्यान जरूरतमंद, गरीब और लाचार मरीजों की आवश्यकताओं की ओर नहीं है। इसके अतिरिक्त, डॉ. लखोटिया की मानसिकता स्वेच्छाचारी और अनियंत्रित है। जब प्रबंधन की बागडोर इस तरह से स्वच्छंद हो, तो नियंत्रण का कोई अर्थ नहीं रह जाता। स्पष्ट शब्दों में कहा जाए तो पूरी प्रबंधन प्रणाली गलत हाथों में है। डॉ. लखोटिया, जो केवल अपने व अपने चेलो के हितों का ध्यान रखते हैं, ओटी कार्यक्रम का वितरण केवल अपने स्वार्थ के लिए कर रहे हैं। उनके संरक्षण में, CTVS विभाग भ्रष्टाचार विशेष केंद्र बन चुका है|