BHU CTVS विभागाध्यक्ष पर भ्रष्टाचार और अराजकता का लगा आरोप, आईएमएस डायरेक्टर का घेराव कर कार्यवाही की हुई मांग

 काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के CTVS विभागाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ लखोटिया पर भ्रष्टाचार एवं अराजकता का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने कहा कि कार्डियो थोरैसिक विभाग में चल रही दलाली एवं कमीशन खोरी तथा आम मरीजों का ऑपरेशन समय पर ना हो पाना आदि समस्याओं से हम अवगत कराना चाहता है की कुछ दिन पहले हमारे परिचित एक मरीज का कार्डियो थोरैसिक विभाग में ऑपरेशन लंबे समय से टाला जा रहा था। इनका ऑपरेशन डॉ राजेश्वर यादव द्वारा 20.3.2025 को सुनिश्चित हुआ था।लेकिन डॉ राजेश्वर के ओटी छीन जाने के कारण यह ऑपरेशन 20.3.2025 को भी नहीं हो पाया। जब हमने इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की, तो पता चला कि CTVS ऑपरेशन थियेटर का संपूर्ण नियंत्रण विभाग के प्रमुख, डॉ. सिद्धार्थ लखोटिया के हाथ में 

 उनका ध्यान जरूरतमंद, गरीब और लाचार मरीजों की आवश्यकताओं की ओर नहीं है। इसके अतिरिक्त, डॉ. लखोटिया की मानसिकता स्वेच्छाचारी और अनियंत्रित है। जब प्रबंधन की बागडोर इस तरह से स्वच्छंद हो, तो नियंत्रण का कोई अर्थ नहीं रह जाता। स्पष्ट शब्दों में कहा जाए तो पूरी प्रबंधन प्रणाली गलत हाथों में है। डॉ. लखोटिया, जो केवल अपने व अपने चेलो के हितों का ध्यान रखते हैं, ओटी कार्यक्रम का वितरण केवल अपने स्वार्थ के लिए कर रहे हैं। उनके संरक्षण में, CTVS विभाग भ्रष्टाचार  विशेष केंद्र बन चुका है|

20 मार्च 2025 को, अस्पताल के कुछ ईमानदार डॉक्टरों ने विभाग में चल रही असंवैधानिक गतिविधियों की शिकायतो पर कार्रवाई न होने के कारण डॉ. लखोटिया के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए ओटी का ताला बंद कर दिया और इस दौरान सभी का ध्यान उनकी अनैतिक गतिविधियों की ओर आकर्षित किया। उन्होंने ओटी के वर्गीकरण में अनुशासनात्मक विधि और नियमों का पालन करने की मांग की, ताकि गरीब और गंभीर मरीजों को प्राथमिकता पर ऑपरेशन की सुविधा मिल सके, न कि केवल समृद्ध व्यक्तियों के अवैध आर्थिक लेन-देन के आधार पर। एक जिम्मेदार नागरिक व BHU के छात्र होने की हैसियत से समस्त सक्षम अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं कि उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचारियो के खिलाफ उचित विधिक कार्रवाई करते हुए सिटीवीएस विभाग में संपूर्ण अनुशासनात्मक व्यवस्था को कायम किया जाए और पात्र मरीजों को उचित इलाज से लाभान्वित किया जाए। इन्ही सब मुद्दों को लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र नेता आशुतोष सिंह यीशु के नेतृत्व मे IMS के डायरेक्ट एस एन शंखवार का घेराव किया गया जिसमे प्रमुख रूप से आशुतोष सिंह यीशु,  शिवांश, कृतिका यादव ,सत्यम, हिमांशु, रजत, हर्ष, अजीत, विनय, सुनील,आर्यन आदि छात्र उपस्थित रहें 




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post