ललित कला विभाग के BHU गेट पर ललित कला के अध्ययनरत्न व उत्तीर्ण छात्र और छात्राओ द्वारा NVS/KVS मे कला विषय के शिक्षकों की शैक्षणिक अहर्ताओ में बीएड की अनिवार्यता हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया, धरना स्थल पर ही छात्रों ने एक सभा भी आयोजित की । छात्रों ने सभा मे कहा की इससे पूर्व मे जो कभी नहीं हुआ उसे ऐसी नियम लगाने का क्या मतलब हैं इनकी मनसा हैं की हम सभी ललित कला के छात्रों को कला अध्यापक भर्ती से वंचित कर दे, देशभर के अन्य शैक्षणिक आयोग जैसे राज्य स्तर के शैक्षणिक निकाय नवोदय विद्यालय समिति,केंद्रीय विद्यालय संगठन, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, आर्मी स्कूल, मे कला विषय के शिक्षकों के लिए BFA के साथ बीएड की अनिवार्यता कभी नही रही हैं ,यह अचानक बदलाव बीएफ के छात्रों के लिए एक बड़ी कठिनाई और संकट पैदा कर रहा हैं.
फाइन आर्ट एक चार वर्षीय पाठ्यक्रम हैं तो इसके लिए अलग से बीएड डिग्री की बाध्यता एक मूर्खतापूर्ण निर्णय है कला अध्यापक के लिए बीएड डिग्री की बाध्यता लागू करने से पूर्व देश की कला शिक्षाविदो से न तो कोई परामर्श किया गया न ही किसी निर्णय में उनको शामिल किया गया, छात्रों ने अपनी सभा में कहा कि लगता हैं यह शैक्षणिक निर्णय नौकरशाही के हवाले से लिया गया हैं इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था छात्रों ने एक स्वर से मांग किया की सरकार कला अध्यापक से बीएड की डिग्री जो अनिवार्यता वापिस ले, अन्यथा हम सभी छात्र ऐसे ही विरोध करते रहेंगे।