संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र द्वारा समायोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा समायोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय पारम्परिक विषयों के अध्ययन में ऑनलाइन प्रशिक्षण की उपादेयता : NEP 2020 के परिप्रेक्ष्य में रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर अशोक कुमार तिवारी रहे तथा विशिष्ट अतिथि-प्रो० आनन्द कुमार त्यागी,कुलपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रो० रमेश प्रसाद रहे। राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं उपाधि विवरण कार्यक्रम पाणिनि भवन सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें इस वर्ष ऑनलाइन कोर्सेज में 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। मंच से 40 मेधावियों को सर्टिफिकेट दिया गया इसमें 22 से ज्यादा कोर्सेज के छात्र शामिल रहे।