काशी हिंदू विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर अनियमितता पूर्ण शोध प्रवेश को लेकर छात्रों द्वारा अनिश्चितकालीन विरोध तीसरे दिन भी जारी रहा इस दौरान छात्रों ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ के साथ केंद्रीय कार्यालय पर हवन किया। जिसमें परीक्षा नियंता एवं कुलपति की बुद्धि को शुद्ध करने के लिए हवन हुआ।
धरने पर बैठे छात्रों ने आरोप लगाया है कि सबाल्टर्न स्ट्डीज पीएचडी इंटरव्यू में धांधली हुआ है। छात्रों ने कहा एलायड विषय को मेन डिसिप्लिन में इंटरव्यू कराया गया जो विश्वविद्यालय के नियम के विरुद्ध है। इस दौरान मुख्य रूप से सत्यनारायण सिंह, श्यामल, विवेकानंद, व्योम, श्रीयांशु, दुर्गेश प्रताप सिंह, ध्रुव, अश्वनी सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।