लक्सा थाने पर तैनात कांस्टेबल ने ईमानदारी की पेश की मिसाल,₹30000 से भरा बैग बिहार निवासी व्यक्ति को किया सुपुर्द

वाराणसी के लक्सा थाने पर तैनात कांस्टेबल रामपाल और कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने अपने ईमानदारी की मिसाल पेश की । कैमूर बिहार निवासी मोहम्मद कौशर अंसारी का बैग जिसमें लगभग 30,000रुपए और 3 अदद मोबाइल फोन थे जो वाराणसी के खारी कुंवा से एक ऑटो रिक्शा चालक अशफाक सिद्दीकी  द्वारा गायब कर दिया गया था उसे बड़ी मस्कत के बाद किसी तरह खोज  कर मोहम्मद कौशर अंसारी को वापस दिलाने का नेक काम किया गया। 

इनके कारनामे को जानकर जनता ने इनकी प्रशंसा की और पुलिस के प्रति सबने बहुत आभार जताया।  वही मोहम्मद कौशर अंसारी ने कहा कि जितनी मेहनत और शिद्दत से दोनों पुलिस कर्मियों ने ये काम किया है मै लक्सा पुलिस और खासकर कांस्टेबल रामपाल और कांस्टेबल प्रदीप कुमार वर्मा का बहुत ही शुक्र गुजार हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post