शराब की दुकान के कारण हो रही अराजकता से व्यथित महिलाएं की समस्याओं को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं को अवगत कराया।रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन कृष्णा,टॉवर,भिखारीपुर वाराणसी की महिलाएं आवासीय सोसायटी के सामने अंग्रेजी,देशी व बियर की दुकानों के कारण अराजकता के माहौल के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।पीड़ित महिलाओं द्वारा लगातार स्थानीय विधायक , सांसद,मुख्यमंत्री व जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है पर सुनवाई नहीं है।
तब सोसायटी की महिलाओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के कैंप कार्यालय लहुराबीर पहुंच अपनी समस्याओं को अवगत कराया इसके बाद कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर इस बाबत ज्ञापन दिया। सोसायटी की महिलाओं संग कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने स्पष्ट किया की महिलाओं के हित उनके सुरक्षा की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी।