विश्व हिन्दू महासंघ वाराणसी द्वारा मान मन्दिर शेरवाली कोठी दशाश्वमेध घाट पर राष्ट संत अवैद्यनाथ, डोम राजा संजीत चौधरी की पावन स्मृति में समरसता कार्यक्रम आयोजित हुआ। आए हुए अतिथियों को महा संध के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
विभिन्न वक्ताओं ने समरस्ता पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि न बटेगे न कटेगे हम सनातनी हे सनातनी रहेगे। इस दौरान प्रमुख रूप से संजय पांडे सिद्धार्थ सिंह, अमृता श्रीवास्तव, डा हरिओम पाठक, ओमप्रकाश यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।