नवनिर्वाचित भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि का हुआ स्वागत-सम्मान

नीचीबाग स्थित भाजपा कार्यालय पर दक्षिणी के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह में निर्वाचित महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि का दक्षिणी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उल्लास, उत्साह व उमंग के साथ स्वागत किया। विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने प्रदीप अग्रहरि को अंगवस्त्र ओढ़ाकर माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। तत्पश्चात शहर दक्षिणी के सभी तीनों मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह, तारकेश्वर गुप्ता तथा बबलू सेठ के साथ पार्षद, सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मंडल के पदाधिकारी, सभी मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने भी महानगर अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया।  

अपने उद्बोधन के दौरान विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदीप जी का दो कार्यकाल रहा है, उससे भी अभूतपूर्व कार्यकाल इस बार का होगा। उन्होंने कहा कि महानगर अध्यक्ष के पिता स्वर्गीय राम सुमेर के कार्यकाल में इस कार्यालय का उद्घाटन हुआ था, जिसका रीनोवेट खुद महानगर अध्यक्ष रहते हुए प्रदीप अग्रहरि ने कराया।   इस दौरान महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि बाबा भोले की नगरी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जो दायित्व मिला है, आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर, सबको साथ लेकर चलते हुए आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा।समारोह का संचालन नलिन नयन मिश्र तथा  धन्यवाद ज्ञापन राजीव सिंह ने किया।  इस दौरान मुख्य रूप से आत्मा विशेश्वर, आलोक श्रीवास्तव, नीरज जायसवाल, किशोर सेठ, संदीप चौरसिया, नरसिंह दास, सुरेश चौरसिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post