नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में सत्रांत पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित

नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित  परिसर के केशव हाल सभागार में प्रथम दिवस सत्रांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जे.के. सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य , स्टील ऑफ़ अथॉरिटी स्कूल, सी. बी. एस. ई., बोकारो स्टील सिटी ) की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, समन्वयक ए. के. वर्मा के कर कमलो द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ। बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर ईश स्तुति की। प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों को परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएं दीं तथा उन सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया, जिन्होंने अच्छे परिणाम के लिए काफी परिश्रम किया उन्होंने अपने विचारों से बच्चों को अपने लक्ष्य की प्रति समर्पित होने तथा अनुशासनात्मक जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित किया। 

इस कार्यक्रम में अनेक श्रेणी के पुरस्कार वितरित किए गए जिसमें मोस्ट प्रोमिसिंग, मोस्ट बेस्ट इंटेंट, बेस्ड कैलीग्राफी, वॉइस ऑफ द ईयर, बेस्ट इन आर्ट एंड क्राफ्ट, बेस्ड इन म्यूजिक, बेस्ट इन योगा, बेस्ट स्केटर एंड कराते, मोस्ट ग्रूमेड, मोस्ट डिसिप्लिंड, स्टार परफॉर्मर, एमेलियटर, मैथ्स विजार्ड, हिंदी ओलंपियाड, के पुरस्कार थे ।  इन पुरस्कारों के साथ ही कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया, मोस्ट डिवोटेड पेरेंट्स ऑफ द ईयर पुरस्कार राघवमिश्रा  के माता पिता को मिला। इसके साथ ही हिंदी ओलंपियाड पुरस्कार भी वितरित किए गए।  विद्यालय के तरफ से लिए जाने वाले ठाकुर प्रसाद मेमोरियल स्कॉलरशिप पुरस्कार देवांस द्विवेदी को मिला। यह सभी पुरस्कार एवं उपहार विद्यालय  द्वारा प्रदान किए गए। विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा उनके बेहतर परिणाम की काफी प्रशंसा की, कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए बच्चों द्वारा गीत संगीत नाटक नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी गई । कार्यक्रम का समापन समन्वयक ए. के. वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ । मंच संचालन शिक्षिका अंजली कुमारी एवं पूर्णिमा सिंह ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post