सम्राट पृथ्वीराज चौहान फाउंडेशन के तहत वाराणसी के घौसाबाद स्थित एक होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में चौहान समाज के प्रबुद्ध वर्ग और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत में अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया, जहां उन्हें माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने एकजुट होकर होली के इस आयोजन को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान फाउंडेशन के तहत लोगो को चंदन-टीका लगा कर एक दूसरे को होली की बधाई दी। उपस्थित लोगो ने अपने अपने विचार व्यक्त कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीकार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने रंगों के इस पर्व को आपसी भाईचारे और एकता के प्रतीक के रूप में मनाया।