इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस शाखा ने विश्व क्षय दिवस पर रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया। विश्व क्षय दिवस पर जिला क्षय रोग विशेषज्ञ ने संगोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया तथा कहा कि भारत सरकार एवं इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन मुख्यालय इस विषय पर संवेदनशील एवं चिन्तित है। २०२५ तक पूर्ण रूप से टी बी का उन्मूलन हो जाना चाहिए था ऐसा अपने प्रधान मन्त्री की सोच थी ,लेकिन अभी भी टी बी के मरीज़ मिल रहे है ,जो कि चिन्ता का विषय है ,
शाखा के अध्यक्ष डॉ एस पी सिह एवं डॉ अनुराग टंडन ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत किया तथा कहा कि हम सभी चिकित्सक मिलजुल कर टी बी को जड़ से समाप्त करने का प्रयास करेंगे ,शाखा के मानद सचिव डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हर एक मरीज़ जो डायवीिटज ,एड्स से ग्रसित हैं उनको टी बी की जाँच करना नितांत आवश्यक है,इस अवसर पर इंड स्टेज इनीसीयेटिव मुख्यालय के नामित सदस्य डॉ अशोक राय ने टी बी एवं इसके जटिलता के बारे में बताया । कार्यक्रम का संचालन डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन वित्त सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने दिया ,इस अवसर पर इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव,बनारस शाखा के सभी कर्मचारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे !