डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। वे सीधे सर्किट हाउस पहुंचे और भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता किया। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस सब मिलकर लड़ें फिर भी भाजपा की ही सरकार तीसरी बार बनेगी। डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं और काशीवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार के ये आठ वर्ष सफल रहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सकरार के आठ वर्ष काशी में विकास की दृष्टि से नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा उस पर कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि काशी में एयरपोर्ट से रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन है। यहां के रेलवे स्टेशन चर्चा का विषय बनते हैं। 2014 से पहले काशी बदहाली की अवस्था में थी। आज ओवर्बिरज, घाट, कॉरिडोर, 8 सालों में 40 हजार करोड़ की 458 परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं। 15 हजार करोड़ की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। हमने काशी के लिए खजाने का मुंह खोलकर रखा है। जितना हम आप सोचते हैं उससे अधिक काशी के विकास की चिंता पीएम और सीएम करते हैं।