वाराणसी लक्सा थानाक्षेत्र के नई बस्ती में बिजली विभाग के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया गलत जगह ट्रांसफार्मर लगाने के विरोध में क्षेत्रीय लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। क्षेत्री लोगों का कहना रहा की बेहद ही सकरी जगह पर ट्रांसफार्मर को लगाने का कार्य किया जा रहा है यदि यहां पर कोई घटना दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा।
बरसात के दिनों में इस स्थान पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है क्षेत्र में बच्चे यही खेलते हैं और यह स्थान बेहद सकरी है ऐसे में इस स्थान पर ट्रांसफार्मर का लगाया जाना दुर्घटना को आमंत्रण देने जैसा है प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यहां ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाना चाहिए।