राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसाई संगठन द्वारा पराड़कर भवन के गर्दे सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के संस्थापक स्व. जवाहर लाल की स्मृति में स्मार्ट सिटी में स्ट्रीट वेंडर्स की भूमिका पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रसन्न कुमार एवं पार्षद मदन मोहन पार्षद प्रवीण राय सहित अन्य संस्था के लोगों ने स्व. जवाहर लाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर वेंडरों के भविष्य के विषय में विशेष चर्चा की गई और आए हुए अतिथियों का अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र प्रसाद, हरिशंकर सिन्हा, अभिषेक निगम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।