वाराणसी में होली मिलन समारोह में उस्मान मीर ने सुरों का रंग जमाया। श्रीनगर कॉलोनी में आयोजित इस समारोह में उन्होंने अपने खास अंदाज में गाने प्रस्तुत किए। समारोह की शुरुआत 'शिव की शरण में आजा, भोले की शरण में' से की गई। इसके बाद 'नगर में जोगी आया', 'हर हर शम्भू शिवा महादेवा' और 'माई तेरी चुनरी लहराई, रंग तेरी मीत का, रंग तेरी प्रीत का' जैसे गीतों ने समा बांध दिया।
उस्मान मीर ने शिव तांडव की प्रस्तुति दी, जबकि आमिर मीर ने 'तू है तो दिल धड़कता है..', 'लंबी जुदाई', 'सजदा', 'कैलाश के निवासी' जैसे गीत गाए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अमित सेवारमानी, महामंत्री योगेश रूपानी, कोषाध्यक्ष आनंद खंडेलवाल, विजय मोदी ने अतिथियों का स्वागत किया।उस्मान मीर ने कहा कि संगीत ही एक ऐसा जरिया है जो धर्म-मजहब की दीवारों को तोड़ता है और सबको एकसूत्र में पिरोता है। उन्होंने कहा कि कलाकार बिरादरी दुनिया में सबसे अलग है, हम समदृष्टि में यकीन रखने वाले लोग हैं।