श्री काशी विश्वनाथ धाम में रंगभरी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर काशीवासियों और श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और उमंग के साथ महादेव और माता गौरा को हल्दी, अबीर-गुलाल और पुष्प अर्पित किए।
इस दौरान फूलों से सुसज्जित पालकी पर विराजमान श्री काशी विश्वनाथ महादेव और माता गौरा की चल रजत प्रतिमा प्रांगण में भ्रमण को निकली, जिसे देखकर श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार हुआ।
धाम का कोना-कोना हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा।