काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में मनाया गया रंगोत्सव

प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी बाबा काल भैरव के दरबार में रंगोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा की अलौकिक झांकी सजाई गई बाबा को अनेकों प्रकार के पकवान सहित मंदिरा,लस्सी का भोग लगा कर भव्य आरती उतारी गई। बाबा के दरबार में हर्बल अबीर गुलाल से सबको सरा बोर कर दिया गया।  

भक्तों ने जय जय कार के बीच दर्शन पूजन किया। मंदिर के महंत सुमित उपाध्याय ने शंख नाद किया और डमरू की ध्वनि के बीच बाबा की आरती उतार कर भक्तों में प्रसाद का वितरण कर काशी वासियों के साथ देश प्रदेश के सुख समृद्दि की कामना की ।


Post a Comment

Previous Post Next Post