बड़ी पियरी स्थित नव दुर्गा मंदिर में प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी भव्य श्रृंगार एव भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माता के मंदिर को आकर्षक फूल,पत्तियों विद्युत झालरों और गुब्बारों से सजाया गया। जय जय कार के उद्घोष के साथ भक्तों ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई।
बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंच कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी शंकर सिंह, बच्चा सिंह,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,शिव शंकर केशरी,रामबाबू रामू सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।