संकट मोचन फाउंडेशन व मदर्स फॉर मदर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जल दिवस 22 मार्च को इस वर्ष अनोखे व अलग रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष पूरे नगर की जनता को जोड़ने के लिए पिछले वर्षों तक गंगा किनारे हो रहे कार्यक्रम को सड़क मार्ग पर लाया गया है। इस क्रम में गंगा के एक किनारे डाउन स्ट्रीम भैंसासुर घाट (राजघाट) से अप स्टीम तुलसीघाट तक सड़क मार्ग से छह किमी तक रन फॉर क्लीन गंगा मैराथन का आयोजन किया गया है।
इस आशय की जानकारी संकट मोचन फाउंडेशन के अध्यक्ष व संकट मोचन मन्दिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने गुरुवार को तुलसीघाट पर पत्रकार वार्ता में दी।उन्होंने बताया कि रन फॉर क्लीन गंगा का उद्देश्य गंगा प्रदूषण मुक्ति के लिए जन जागरूकता के लिए पूरे नगर को जोड़ना है। इस क्रम में भैंसासुर घाट से रन फॉर क्लीन गंगा मैराथन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। मैराथन दौड़ में पुरुष प्रतिभागियों को सुबह सात बजे और महिला प्रतिभागियों को 7.10 बजे रवाना किया जाएगा। मैराथन में प्रतिभागियों के साथ- साथ जो चाहें अपनी इच्छानुसार जितनी दूरी तक दौड़ में शामिल हो सकेंगे। रन फॉर क्लीन गंगा में दौड़ने वाले महिला और पुरुष प्रतिभागियों को अलग-अलग प्रथम पुरस्कार रुपये 15,000 द्वितीय पुरस्कार रुपये 10,000, और तृतीय पुरस्कार रुपये 7,000 दिए जाएंगे। इसके अलावा दोनों वर्गों में 50-50 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा दौड़ में भाग लेने वालों को रन फॉर क्लीन गंगा का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।