हनुमान ध्वजा प्रभातफेरी के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु पत्रकार वार्ता का आयोजन मारवाड़ी समाज भवन लक्सा में किया गया। समिति के अध्यक्ष कौशल शर्मा ने बताया कि श्री हनुमान ध्वजा प्रभातफेरी द्वारा हनुमान महोत्सव का आयोजन 24 वर्षों से लगातार किया जा रहा है।यह उत्सव मुख्य रुप से समाज की एकता का पर्व है। इस वर्ष 25वाँ रतज हनुमान जयन्ती महोत्सव मनाया जायेगा।
जिसके अन्तर्गत सभी समाज के लोग 30 मार्च को धर्मसंघ में एकत्र होंगे और मुख्य अतिथि वाराणसी के मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा विशिष्ट अतिथि आर. के. चौधरी द्वारा हनुमान रुपी संकट मोचन की आरती उतार कर हनुमान ध्वजा की आरती उतार कर भक्तों को हनुमान ध्वजा देकर प्रभातफेरी का शुभारंभ करेंगे। जो रविन्द्रपुरी, दुर्गाकुण्ड, त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मन्दिर तक जायेगी। प्रभु के चरणों में ध्वजा अर्पण की जायेगी। सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा, प्रभु की आरती उतारी जायेगी। प्रभु को भोग लगेगा भक्तों में प्रसाद वितरण होगा।