आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय दो नफर अभियुक्त चोरी के माल के साथ थाना लंका पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व रु0 40,000/- बरामद हुए।थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में सामने घाट के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 01. शिवप्रसाद गोंड व जयप्रकाश देववंशी को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वादी मुकदमा अभिषेक मिश्र की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए माल मुल्जिमान की बरामदगी एवं गिरफ्तारी के क्रम में लंका पुलिस टीम द्वारा चेकिंग व तलाश के दौरान चोरी के माल के साथ दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछने पर दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि पिछले महीने की 25 तारीख को हमने नेपुरा कला में एक साइबर कैफे में घुसकर 96500/रुपए नगद चुराए थे जिसके बाद हमने पैसों को आपस में बराबर बराबर 48000/रुपए बाट लिया था तब से हम दोनों उन पैसों को अपनी जरूरत पर खर्च करते रहे है और यह जो पैसे बरामद किया है यह उन्हीं चुराए हुए पैसों में से हमारे खर्च किए जाने के बाद बचे हुए शेष पैसे है।