श्री संकटमोचन हनुमान जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में सार्वभौम श्रीरामायण सम्मेलन सभा, काशी का 102वाँ अधिवेशन एवं श्रीरामायण सम्मेलन, श्रीमानस व्यास सम्मेलन बड़े समारोह के साथ होगा। संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि श्रीसंकटमोचन हनुमान जी का जयन्ती महोत्सव एवं सार्वभौम श्रीरामायण सम्मेलन-सभा, काशी का वार्षिक अधिवेशन १२ अप्रैल से १५ अप्रैल तक श्रीसंकटमोचन मंदिर में बड़े समारोह के साथ मनाया जायेगा।
उक्त उत्सव में काशी तथा बाहर की अनेक सुप्रसिद्ध रामायण मंडलियों एवं मानसवक्ताओं का अपूर्व जमघट होगा। अधिवेशन में सभापति का आसन अखिल ब्रह्माण्डनायक श्रीसीतारामजी महाराज - सुशोभित करेगें। इसके बाद आगामी 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक संकट मोचन संगीत समारोह 2025 का भव्य आयोजन होगा जिसमें ख्यातिलब्ध कलाकार संकट मोचन हनुमान जी के दरबार में अपनी प्रस्तुति देंगे।