आंगनवाड़ी केंद्र से चार वर्षीय कुसुम गुम हो गई। जिसकी सूचना परिजनों ने रोडवेज चौकी इंचार्ज शिवम मिश्रा को दी। पुलिस को सूचना मिलते ही डेढ़ घंटे में चौकाघाट से बच्ची को बरामद करने में सफलता मिली है। जिसकी सूचना मिलते ही परिजन जब चौकी पर पहुंचे तो बेटी को देखते ही खुशी के मारे आंखों से आंसू निकल गए। परिजनों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही जिस तरह से कार्य किया है वो कबीले तारीफ है।
नगर निगम के कर्मचारी गुमशुदा मासूम बच्ची कुसुम के पिता विक्की ने बताया कि वो सुबह 6 बजे अपने काम पर गया था। उसकी बेटी मलदहिया से पंचवटी मंदिर के बगल में आंगनवाड़ी स्कूल में पढ़ने अपने बड़ी बहन के साथ गई थी। जो घर वापस नहीं आई। एक बजे के बाद जब उसकी खोजबीन की गई तो नहीं मिली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जो डेढ़ घंटे में खोज निकाला ।
Tags
Trending