वार्ड नंबर 33 करौंदी महामनापुरी में एक रोड जो काफी लंबे समय से विकास की बाट जोह रहा था महामनापुरी में वो रोड vda के अवस्थापना निधि से 33लाख रुपए में बनकर तैयार हो गई है। वही करौंदी वार्ड के पार्षद श्याम भूषण शर्मा ने बताया कि यहां के लोगों की बहुत दिनों से मांग थी कि महामनापुरी लेन नंबर 10 में सड़क और नाली की व्यवस्था हो तो हमने प्रस्ताव बना कर रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल को दिया जिसे उन्होंने तुरन्त ही पास करवाया
जिससे यहां आज लोगों की समस्याओं का निदान हुआ और इंटरलॉकिंग सड़क और नाली बन कर तैयार है। इसी के लोकार्पण के लिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल,और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा द्वारा इस सड़क और नाली का लोकार्पण किया गया है मै उन्हें अपने और अपने वार्ड के समस्त निवासियों की तरफ से दिल से धन्यवाद देता हूं ।इस कार्यक्रम में भाजपा के सतेंद्र सिंह,विकाश दुबे,अनिल सिंह आदि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।