शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पिछडा मोर्चा के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में नई सडक गीता मंदिर गेट से जूलूस निकाला गया । कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुम्बई मे 26,11,2008 को हुए घटना का मास्टरमाइंड आंतकी तहबुर राणा को कल पाकिस्तान से भारत लाया गया जिस पर हम भारत सरकार से मांग करते हैं
कि आतंकी तहबुर को फांसी दिया जाए। जिन लोगों की घटना में मृत्यु हुई है उनकी आत्मा को तभी शान्ति मिलेगी इस दौरान प्रमुख रूप अनूप जायसवाल धीरज शर्मा बाबू यादव सिद्धनाथ गौड शंकर जायसवाल आदित्य गोयनका आदि लोग उपस्थित रहे।