भाजपा की स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत शहर दक्षिणी के सदस्यों का हुआ सम्मेलन

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत चल रहे विविध कार्यक्रमों की कडी में गुरुवार शाम बेनियाबाग के मैरेज लान में शहर दक्षिणी विधानसभा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी ने कहा कि 2014 से पहले देश में चारो ओर अराजकता का माहोल था। कांग्रेस सरकार और उसके नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डुबे थे। 2017 में‌ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तब लोंगों में विश्वास की एक किरण जगी। कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष के कार्यकाल में विकास के साथ साथ विरासत का भी सम्मान हुआ। देश में अभुतपूर्व विकास हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव पुरे विश्व में बढा है।गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने कहा कि काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत आत्मनिर्भर तो बना ही अब  विकसित भारत बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। इस अवसर पर शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने कहा कि 2014 मे मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी तब के आकडे बताते थे, कि देश की हालत क्या थी। उस समय देश मे दो चीजे थी पहला राष्ट्र में कुछ जरुरते थी और  कुछ समस्याए थी। और जो सबसे बडी बीमारी थी वो थी भ्रष्टाचार की। कहा कि उस समय के तत्कालिन प्रधानमंत्री कहते थे कि हम दिल्ली से एक रूपया भेजते है लेकिन जनता के पास सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है।  2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने ये संकल्प लिया कि ये जो समस्याए है उसे दूर करेंगे।

कहा कि पहले 5 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जरुरतमंदो को आधारभुत सुविधाए देने का कार्य किया l जिसमें  सबसे पहले लोगों का जनधन खाता खोला गया। डीबीटी की रकम सीधे लोंगो के खाते में भेजी गयी। जरुरतमंदो को घर दिया गया, निशुल्क शौचालय दिए गये, निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गये। गरीब, जरुरतमंदो को आयुष्मान भारत  योजना के तहत 5 लाख का स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा दिया गया। वही दुसरे कार्यकाल में भारत के गौरव को पुनर्स्थापित किया गया कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मदिर निर्माण,  जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति मिली। नागरिकता संशोधन आधिनियम पास होना दुसरे कार्यकाल की सबसे बडी उपलब्धि है। कहा कि प्रधानमंत्री अपने 50वें काशी दौरे पर आ रहे है और जब भी काशी आए हजारो करोंडो की सौगात काशी एवं पुर्वांचल को देकर जाते है। कहा कि जब पीएम काशी को मेरी काशी कहकर उल्लेख करते है तो हम लोगों का सीना गर्व से चौडा हो जाता है। कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भव्य ओर दिव्य काशी विश्वनाथ कारिडोर बना। कहा कि जिस बेनियाबाग में हम सब बैठे है एक समय अपनी बदहाली पर रो रहा था लेकिन आज हजारों लोग रोज यहां घुमने आते है ।सम्मेलन की अध्यक्षता वाराणसी महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने व संचालन महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने कियाl सम्मेलन में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु, टीएस जोशी, विद्यासागर राय, नरसिंह दास, साधना वेदांती, एडवोकेट अशोक कुमार, संतोष सोलापुरकर, राजीव सिंह डब्बू, तारकेश्वर गुप्ता, बबलू सेठ, नलिन नयन‌ मिश्र, गौरव राठी सहित शहर दक्षिणी के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post