शुक्रवार को रन फॉर अम्बेडकर एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन बोधिसत्त्व बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर जयंती एवं ज्योतिबा राय फूले जयंती समारोह के अवसर पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन नई दिल्ली ईकाई वाराणसी एवं सामाजिक संगठनों के नेतृत्व में डा० अम्बेडकर स्मारक कचहरी पर किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ त्रिसरण, पंचशील एवं बुद्ध पूजा तथा वन्दना के साथ पूज्य भिक्खू संघ द्वारा विधिवत किया गया। बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर एवं ज्योतिबा फूले जी व बहुजन महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण अतिथिगण द्वारा किया गया।रन फॉर अम्बेडकर डा० अम्बेडकर स्मारक कचहरी वाराणसी से हजारों की संख्या में लोग में पंचशील ध्वज, लिए यात्रा को शुरुआत करते हुए जे.पी. मेहता कालेज, भीमनगर, पुलिस लाइन चौराहे के रास्ते बुद्धा बोधिसत्व डा० अम्बेडकर इन्टरनेशनल सेन्टर सारनाथ पर समापन किया गया।