आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के काशी आगमन पर महाकुंभ का पवित्र जल अर्पण कर विरोध करने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ता सिगरा भारत माता मंदिर एकत्रित हुए। कांग्रेस जनों ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत काशी के दौरे पर हैं। हम सभी काशी वासी यह देख कर आश्चर्यचकित हैं कि जो स्वयं को हिंदुत्व के सबसे बड़े संरक्षक बताते हैं, उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ में सभी को हिंदुत्व के नाम पर स्नान कराया, लेकिन स्वयं महाकुंभ के पवित्र स्नान से दूर रहे।
इसी के विरोध में उन्हें महाकुंभ का पवित्र जल अर्पित कर इस बात के विरोध में हम सभी जुटे है। यह जल उन्हें यह स्मरण कराने हेतु अर्पित किया जाएगा कि हिंदुत्व केवल दिखावे का विषय नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा के पालन का प्रतीक है।

वही जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में मोहन भागवत का पोस्टर दहन करने भारत माता मंदिर से निकले वैसे ही पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोका जिस पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई। इस बीच पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
Tags
Trending