गुजरात :पुलिस ने गोदाम पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली हेड एंड शोल्डर शैंपू किया जब्त

सूरत के अमरोली इलाके में पिछले 8 सालों से ऑनलाइन नकली हेड एंड शोल्डर शैंपू बेचने का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है| कंपनी के सेल्स ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने गोदाम पर छापा मारकर 16.39 लाख रुपये का नकली माल जब्त किया| इस मामले में 50 वर्षीय हितेश सेठ को गिरफ्तार किया गया, जो एक क्लर्क है|

पूछताछ में दो मास्टरमाइंड डेनिश विरानी और जैमिन गबानी के नाम सामने आए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|ये लोग हूबहू असली पैकिंग जैसी नकली बोतलें तैयार कर 'एक के ऊपर एक फ्री' स्कीम के तहत ऑनलाइन बेचते थे| बोतलों पर बैच नंबर और मैन्युफैक्चरिंग डेट न होने से फर्जीवाड़ा उजागर हुआ| पुलिस अब नकली स्टीकर और बोतल सप्लायरों की तलाश में है| 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post