बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए अर्थ डे के अवसर पर जगतगंज स्थित स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के छोटे छोटे छात्र छात्राओं ने लोगो को पर्यावरण को बचाने की अपील करते हुए जगतगंज ब्रांच से रैली निकाली। जिसमें हाथों में विभिन्न प्रकार के पेड़ और लिखे हुए तख्ती को लेकर पेड़ लगाओ धरती बचाओ के नारे के साथ निकले विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद एव प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ यह रैली मैदागिन स्थित भारतेंदु पार्क पहुंचा जहां सुबह बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर छात्र छात्राओं के साथ सैकड़ों तरह
तरह के पेड़ो को लगाया और छात्र छात्राओं को पर्यावरण बचाने और अर्थ डे मनाने के संबंध में जानकारी दी एव लोगो से अपील किया गया विद्यालय परिवार द्वारा की समय रहते लोग पर्यावरण को बचा ले अन्यथा एक दिन यह घातक सिद्ध होगा लोग पार्कों सहित अपने अपने घरों में पौधों को लगाए ताकि विभिन्न प्रकार के आ रहे बीमारियों से निजात मिले ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राओं अध्यापक अध्यापिकाओं ने संकल्प लिया कि पर्यावरण बचाने के लिए स्वामी हरसेवानंद विद्यालय हमेशा लोगो को समय समय पर जागरूक करता रहेगा । विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद एव प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को इस दिवस के विषय में विस्तार से जानकारी दी ।