गर्मी को देखते हुए लोगों ने गली मोहल्ले में हैंडपंप लगाने और खराब पड़े हैंड पंप को दुरुस्त करने की मांग की

नगर में प्रचंड गर्मी को देखते हुए लोगों ने नगर वासियों और यात्रियों के लिए राहत के लिए नगर निगम और सरकार से जगह-जगह हैंड पंप लगाने और जितने हैंडपंप खराब पड़े हैं उसको दुरुस्त करने की अपील किया। इस गर्मी में काफी संख्या में लोग काशी आ रहे हैं जिससे लोगों को राहत मिल सके नहीं तो आने वाले समय में जिस तरह से मौसम वैज्ञानिकों ने घोषणा की है उसको देखते हुए प्रचंड गर्मी पड़ने पर यात्रियों काफी दिक्कत हो सकती हैं ।

लोगों ने अपील किया कि जो भी हैंडपंप सड़कों गलियों के आसपास में पड़े हैं उसको शीघ्र दुरुस्त कराया जाए ताकि आसपास के लोगों सहित यात्रियों को भी राहत मिले मैदागिन क्षेत्र में प्रतीक शर्मा ने बताया यहां बहुत ही पुराना हैंड पंप था जो खराब होने के कारण धीरे-धीरे उस स्थान से लुप्त हो गया लेकिन कभी भी किसी ने उसकी खोज खबर नहीं ली अगर यहां भी क्षेत्र में हैंडपंप लग जाता तो गरीब मजलूमों और जो भी यहां पर आसपास के दुकानदार है मजदूर हैं सभी को राहत मिले ।

Post a Comment

Previous Post Next Post