वाराणसी में जीआरपी और आरपीएफ को सफलता मिली। दून एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी से 60 कछुए बरामद किए गए।ट्रेन के महिला बोगी में बोरी और पिट्ठू बैग से कछुआ बरामद हुआ । दून एक्सप्रेस से बंगाल की ओर कछुआ लेकर जा रहे थे।
बरामद कछुए की कीमत करीब 12 लाख बताई जा रही है जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग के दौरान कछुआ पकड़ा गया । पुलिस ने कछुए की बरामदगी की सूचना वन विभाग को दे दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया, बंगाल में कछुए का इस्तेमाल तंत्र-मंत्र और अन्य कार्यों में किया जाता है ।
Tags
Trending