कुत्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर निगम ने बनाया एनिमल बर्ड कंट्रोल सेंटर

शहर में कुत्तों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इसे देखते हुए नगर निगम ने अब कुत्तों का बंध्याकरण खुद कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए नगर निगम की ओर से लालपुर-ऐढ़े में एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर का निर्माण कराया गया है। सेंटर में दरवाजा-खिड़की सहित फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है।

इसका संचालन आउट सोर्सिंग के माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ऐसे में एबीसी का संचालन अगले माह से शुरू होने की संभावना है। यहां एक दिन में 30 से अधिक कुत्तों का बंध्याकरण करने की सुविधा है। इसके लिए 32 कठघरों का निर्माण अलग-अलग कराया गया है। इसके अलावा 10 बड़े कठघरे बनाए गए हैं ताकि बंध्याकरण के बाद इसमें रखा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post