बरेका में 'विश्व धरोहर दिवस' पर लगी ऐतिहासिक विरासत की जीवंत प्रदर्शनी

बनारस रेल इंजन कारखाना में 'विश्व धरोहर दिवस' का आयोजन इस वर्ष एक भव्य और प्रेरणादायक प्रदर्शनी के रूप में हुआ, जिसकी थीम रहा "आपदा एवं संघर्ष प्रतिरोधी विरासत – विरासत की सुरक्षा हेतु कार्रवाई"। इस मौके पर बरेका के ऐतिहासिक सफर, तकनीकी नवाचारों और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह , प्रमुख्य मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री विवेक शील एवं सहायक डिजाइन इंजीनियर/बोगी श्री राजेश कुमार शुक्ला के साथ इस अद्वितीय प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “बरेका केवल एक कारखाना नहीं, बल्कि भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता और वैश्विक प्रगति का प्रतीक है। यह आयोजन हमें अतीत की प्रेरणा और भविष्य की दिशा दोनों प्रदान करता है।

”प्रदर्शनी में बरेका निर्मित डीजल रेल इंजन डब्ल्यू डी एम 2 'कुंदन' से इलेक्ट्रिक लोको 'डब्ल्यूएपी 7' तक का सफर 1964 में निर्मित पहले स्वदेशी इंजन ‘कुंदन’ से लेकर आधुनिकतम इंजनों की विकास यात्रा ने दर्शकों को तकनीकी प्रगति की रोमांचक झलक दिखाई।इंजन मॉडल्स की श्रृंखला: डब्ल्यूडीएम 2, डब्ल्यूडीजी 4 डी, डब्ल्यूडीपी 4 डी आदि इंजनों के तकनीकी विवरण और मॉडल्स ने प्रदर्शनी को अत्यंत शिक्षाप्रद और दर्शनीय बनाया।अंतरराष्ट्रीय निर्यात पर केंद्रित खंड: वियतनाम, बांग्लादेश, म्यांमार, मलेशिया जैसे देशों को निर्यात किए गए इंजनों की प्रस्तुतियाँ भारत की वैश्विक तकनीकी उपस्थिति को उजागर करती हैं।'मिस मफेट' इंजन की विरासत: ब्रिटिश काल का 1935 में निर्मित ‘मिस मफेट’ इंजन सांस्कृतिक विरासत और तकनीकी इतिहास का सजीव प्रतीक बनकर दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा।डिजिटल डिस्प्ले, फोटो गैलरी, इंजन मॉडल्स और रंग-रोगन से सजे रेल इंजन परिसर को एक ‘लिविंग म्यूज़ियम’ में बदलते नजर आए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आगंतुकों ने प्रदर्शनी का भरपूर आनंद लिया।

प्रेरणा का केंद्र बना आयोजन यह आयोजन न केवल बरेका की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि नई पीढ़ियों को अपनी जड़ों, तकनीकी मूल्यों और आत्मनिर्भरता के महत्व से जोड़ने का प्रयास भी था। महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा, “तकनीकी विकास तभी सार्थक है जब वह हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत से जुड़ा हो। बरेका हमेशा इस संतुलन को बनाए रखने का प्रयास करता रहेगा।”इस सफल आयोजन में बरेका के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/सर्विस इंजीनियर नीरज जैन, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/उत्पादन एवं विपणन सुनील कुमार,मुख्य अभिकल्प इंजीनियर/डीजल प्रवीण कुमार, मुख्य गुणवत्ता आश्वासन प्रबंधक राम जन्म चौबे,  मुख्य सामग्री प्रबंधक/लोको अमित वर्मा, मुख्य संरक्षा अधिकारी एस. बी. पटेल, जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, कर्मचारी परिषद सदस्य संतोष कुमार यादव, तथा बड़ी  संख्या में दर्शकों की उपस्थिति ने इसे यादगार बना दिया। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post