गुरुवार को सपा कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें ज्ञापन सोपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सपा नेता लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष संदीप कुमार मिश्रा को "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष" द्वारा जान से मारने की धमकी व गालियां देने के सम्बन्ध में सुरक्षा की गुहार हेतु प्रार्थना पत्र सौंपने आए है।
संदीप कुमार मिश्रा समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी वाराणसी का महानगर अध्यक्ष है। उन के मोबाईल पर दिनांक 16-04-2025 को लगभग दिन में 3:07 बजे एक फोन आया जिसने अपना नाम आलोक सिंह जिलाध्यक्ष करणी सेना, वाराणसी बताया। संदीप ने पूछा कि क्या काम है इस पर आलोक सिंह ने कहा कि मन तुम्हारा बहुत बढ़ गया है और तुम्हे बैनर पोस्टर लगवाने व भाजपा का विरोध करने का बहुत शौक है और गालियां देने लगा आज प्रातः। क्रमशः 8:41, 9:01, 9:02 बजे फोन करके फिर वही भद्दी-भद्दी गाली गाली देने लगा व घर का पता पूछने लगा उक्त नम्बर के व्हाट्सअप पर जान से मारकर व बोरा में भरकर फेंक देंने की धमकी फिर उस भेजे गये शब्दों को अपने मोबाईल से डिलीट कर दिया। उन्होंने मांग की कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष, वाराणसी के खिलाफ एफ०आई०आर० दर्ज करते हुए उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार की जान-माल की सुरक्षा प्रदान की जाए।