संकट मोचन संगीत समारोह के दूसरी निशा में कलाकारों ने की कला साधना

संकट मोचन दरबार में चल रहे संगीत समारोह के दूसरे दिन कलाकारों ने हनुमत दरबार में कला साधना की।102वें संकट मोचन संगीत समारोह की दूसरी निशा पर बंगाल के पद्मभूषण पं. अजय चक्रवर्ती कभी तान लेकर बैजू बावरा की याद दिलाते, तो कभी राग छेड़कर युवाओं को मोहित करते दिखे। मंच को लैब की तरह जूनियर कलाकारों को स्वतंत्र वादन के लिए भी छोड़ते दिखे। तबले पर पं. कल्याण चक्रवर्ती और हारमोनियम पर पं. धर्मनाथ मिश्रा ने बेजोड़ जुगलबंदी की। 

वही तानसेन वंश परंपरा और जयपुर के सेनिया घराने के कलाकार प्रो. राजेश शाह ने सितार वादन किया।लावण्या शंकर के भरतनाट्यम नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। अमेरिका से आए 24 वर्षीय विवेक पंड्या की नजर और अंगुलियां लगातार 70 मिनट तक तबले से नहीं हटीं।हारमोनियम पर संगत काशी के मोहित साहनी ने की।

Post a Comment

Previous Post Next Post