उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आठ साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को जहां जनता के सामने पेश किया lवहीं अपने मंत्रिमंडल व विधायकों से अपने-अपने जिलों में जाकर आठ साल के कार्यों को जनता के सामने पेश करने का निर्देश दिया थाl उसी को लेकर नेशनल इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने कहा कि काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है यहां पर तो विकास की लहरें दौड़नी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं सत्ता में मौजूद विधायकों से यह पूछना चाहता हूं कि वादों की फेहरिस्त तैयार करते हैं चुनाव के दौरान 1000 वादे किया जाता है लेकिन उनमें से पूरे मात्र 10 होते हैं । सरकार को 100 में से केवल 10 नंबर मिलनी चाहिए क्योंकि इन्होंने वादे इतने बड़े-बड़े किए लेकिन काम बेहद कम हुए हैं