गवरजा माता के वार्षिक उत्सव पर निकली शोभायात्रा, मां गणगौर की शोभायात्रा में राजस्थान की दिखी झलक

गवरजा माता के वार्षिक उत्सव के अवसर पर सोमवार को गोलघर स्थित श्री काशी जीवनदायिनी गौशाला से गाजेबाजे संग मां गणगौर की शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में प्रथम रथ पर विघ्नहरण विनायक की प्रतिमा विराजमान थी तो वही दूसरे रथ पर 125 वर्ष पुरानी मां गणगौर की प्रतिमा जो बीकानेर के महाराजा गंगासिंह द्वारा स्थापित व पूजित की गईं थीं विराजमान थीं तथा बग्घी पर महादेव व माता पार्वती का स्वरूप विराजमान था ।समाज की महिलाए राजस्थानी पोशाक में व पुरुष पगड़ी बांधे मां की जय-जयकार करते चल रहे थे। साथ ही जिवन्त झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था । इससे पूर्व गौशाला मैदान में संस्था के अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज मंत्री पवन कुमार अग्रवाल ने

गणेश जी व माता गणगौर की विधि विधान से पूजन अर्चन की तत्पश्चात अध्यक्ष दीपक बजाज ने मुख्य अतिथियों तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों जिनमें रविंद्र जायसवाल राज्य मंत्री , डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु राज्य मंत्री प्रदीप अग्रहरि भाजपा महानगर अध्यक्ष, डॉ नीलकंठ तिवारी  विधायक शहर  दक्षिणी , सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट विधान सभा, आदि का माल्यार्पण व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया।  शोभायात्रा नीचीचाग, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया, गिरजाघर होते हुए लक्सा स्थित श्याम मंदिर पहुंची, जहां  महिलाओं व कन्याओं ने मां की पूजा की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान श्याम मंदिर से लक्ष्मीकुंड तक राजस्थानी संस्कृति की छठा दिखी।शोभायात्रा में मुख्य रूप से आर के चौधरी, उमाशंकर अग्रवाल, दीपक बजाज शंकर लाल सोमानी आदि लोग शामिल रहे। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post