कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक में लगी आग, जले जरूरी दस्तावेज

कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक में मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गई। आग से ब्लड बैंक के दस्तावेज से लेकर अन्य फर्नीचर आदि नष्ट हो गए। ब्लड बैंक से मरीजों को खून दिए जाने की व्यवस्था फिलहाल बाधित है। ब्लड बैंक के रिकॉर्ड रूम में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गई, जो तेजी से फैलने लगी। आग के कारण ब्लड डोनर से लेकर जिनको खून दिया जाता है, उससे संबंधित दस्तावेज, बजट से संबंधित कागजात, कुछ मशीनें जलाकर नष्ट हो गईं। 

सुबह ही पौने सात बजे अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर दमकल की दो गाड़ियों के साथ जवान पहुंचे और आग पर काबू पाया। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घटना के बाद यहां रक्तदान से लेकर मरीजों को खून देने की व्यवस्था फिलहाल ठप हो गई है। एसआईसी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि दोपहर बाद व्यवस्थाएं सुचारु हो सकेंगी। उधर, घटना स्थल से 100 मीटर दूर वार्ड में भी मरीज और उनके तीमारदार सहम गए थे। आग बुझने के बाद राहत की सांस ली। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post