श्री काशी अग्रवाल समाज का त्रिवार्षिक चुनाव हुआ संपन्न, संतोष कुमार बने दूसरी बार सभापति

श्री काशी अग्रवाल समाज के त्रिवार्षिक चुनाव सत्र  2025-28 के चुनाव में पीली पर्ची ने जीत का  परचम लहराया। रविवार को अग्रवाल समाज में कुल पंजीकृत 7838 सदस्यों में से 4548 सदस्यों ने कुल 55 पदों के लिए चुनाव मैदान में खड़े 111 प्रत्याशियों के लिए मतदान किया था। चुनाव अधिकारी उत्तम कुमार अग्रवाल ने आधिकारिक परिणाम घोषित करते हुए बताया कि सोमवार को श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज टाउनहाल में मतपेटी खोली गई उसके पश्चात मतगणना प्रारम्भ हुईं जो रात 9 बजे तक चली।  पीली पर्ची के संतोष कुमार 2701 मत पाकर अपने निकतम प्रतिद्वंदी सफ़ेद पर्ची के अशोक अग्रवाल को 1032  मतों से हरा कर सभापति पद पर दूसरी बार निर्वाचित हुए|

उपसभापति के पांच पदों पर पीली पर्ची से नीरज अग्रवाल,  दीपक अग्रवाल,शशि बाला शाह, आरसी जैन एवं सफ़ेद पर्ची से बल्लभ दास अग्रवाल विजेता रहें। वहीं  प्रधानमंत्री पद पर समाज के इतिहास में पहली बार महिला प्रत्याशी पीली पर्ची से डॉ रचना अग्रवाल निर्वाचित हुईं। समाज की शिक्षण संस्थाओं में श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पद पर पीली पर्ची की डॉ मधु अग्रवाल प्रबंधक पद एवं डॉ रूबी शाह ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की। श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक पद पर सफ़ेद पर्ची से गरिमा टकसाली ने डॉ रितू गर्ग को हराकर विजयी हुईं। सहायक प्रबंधक पद पर सफ़ेद पर्ची से पवन मित्तल विजयी रहें। ढोल नगाड़ो के बीच विजयी प्रत्याशियों ने जीत का जश्न मनाया ।समस्त विजेता प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी उत्तम कुमार अग्रवाल ने बधाई दी। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post