सपा नेता हरीश मिश्रा पर हुआ चाकू से वार, दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काशी विद्यापीठ रोड पर शनिवार की दोपहर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष से सपा नेता हरीश मिश्रा और उनके साथियों ने दो युवकों को पीटते हुए पकड़ लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को सिगरा थाने ले गई।हरीश मिश्रा पर हमले की सूचना पाकर सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिगरा थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसके चलते सिगरा थाने के सामने की सड़क पर जाम लग गया।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सपा नेताओं को शांत कराया। मामले को लेकर सिगरा थाने में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने काशी विद्यापीठ क्षेत्र निवासी व सपा नेता हरीश मिश्रा की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और बलवा के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पांडेयपुर निवासी अविनाश मिश्रा की तहरीर पर हरीश मिश्रा सहित 20 लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सपा नेता हरीश मिश्रा के साथ ही अविनाश मिश्रा व उसके दोस्त चितईपुर के स्वास्तिक उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है।सपा नेता हरीश मिश्रा ने बताया कि वह हनुमानजी का दर्शन करने के लिए अपने घर से मंदिर जा रहे थे। उसी दौरान आठ-नौ लोगों ने उन्हें घेर लिया। सभी ने उनसे कहा कि करणी सेना के खिलाफ अनाप-शनाप बोलते हो। इसके बाद सभी उन्हें पीटते हुए उन पर चाकू से हमला किए। उनके शोर मचाने पर स्थानीय लोग दौड़े तो दो हमलावर पकड़े गए और अन्य भाग निकले। हरीश मिश्रा ने कहा कि उन पर हमला करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ता हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post