दशाश्वमेध घाट स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर में भव्य श्रृंगार व विराट आरती के संबंध में महंत आवास पर महंत पं. शिवप्रसाद पांडेय ने माताशीतला के पांच दिवसीय आयोजन के बारे जानकारी दी कहा 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजन होगा ।पहले दिन 11 अप्रैल को माता का बधावा आता है अर्ध रात्रि मे महंत के हाथों भव्य 251 बत्ती की आरती होती है साल मे एक दिन विराट आरती वाले दिन पूरी रात माता भक्तों को दर्शन देती है ।
काशी के साथ लगभग 50 जिलों से बधावा आने की परम्परा है जो आज भी कायम है ।दूसरे दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसके सयोजक कन्हैया दूबे ने जानकारी देते हुये बताया की काशी के कलाक़ारो समेत देश के कोने कोने से कलाकार माता दरबार मे हाजरी लगाएंगे जिसमे प्रमुख रूम से मनोज तिवारी, समापन भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व नंदू मिश्रा करेंगे ।पत्रकारवार्ता में मुख्य रूप से अविनाश पांडेय, अभिषेक पांडेय, अवशेष पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।