PWD की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने एडीएम से की मुलाक़ात

PWD द्वारा गलत तरीके से मानक के विपरीत ग्रामीणों का जमीन किया जा रहा है अधिग्रहण मामला सेवापुरी  ग्राम कतवारूपुर का है| वाराणसी से भदोही रोड चौड़ीकरण में कतवारूपुर में कुछ विशेष तबके के लोग लगभग 10 महीने पहले रोड के काम को रोक दिए 10 से 11 महीने बाद PWD के नक्शे में लगभग 100 मीटर तक एक तरफ उत्तर दिशा में रोड के 75 फिट और एक तरफ 15 फीट लिया जा रहा थाl लगभग 50 से 60 घर इसमें तबाह हो रहे है रोड के लिए जमीन लिया गया है| उसको छोड़ कर अन्य और जमीन को भी जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है| पुराने मानक में 40-40 फीट रोड केlदोनों तरफ लिया गया था|

जिसमें 10 फीट का मुआवजा भी गांव वालों को मिल चुका हैl जिसके बाद में PWD अधिकारियों के मिली भगत से गरीबों के आशियाने को उजाड़ने का काम किया गया जिसमे ग्रामीण नें एसडीएम राजातालाब को संज्ञान में लेने की गुहार लगाई गई तो ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया आपके साथ अन्याय नहीं होगा लेकिन अभी तक क़ोई कार्यवाही नहीं हुई जिसमे आज ग्रामीणों ने उक्त मामले में डीएम वाराणसी को संज्ञान देकर उचित कार्यवाही करने को लेकर पत्रक दियाlपत्रक देने में मुख्य रूप से उर्मिला देवी, हीरावती,सीमा,चंदा देवी, रामसागर, विशाल,शमशेर पटेल, सुरेंद्र पटेल,राजेंद्र प्रसाद,आदि शामिल रहे| 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post