वाराणसी में मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश हुई। झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली । बारिश के साथ-साथ तेज आंधी भी चली। बुधवार तक यहां मौसम काफी गरम था। लेकिन आज सुबह से धूप नहीं थी और लगभग 11 बजे से तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई।
बारिश से तापमान काफी नीचे गिरा है। जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। तेज बारिश और आंधी के बीच गंगा में तेज लहर चलने से नावों का संचालन रोका गया । नाविकों ने कहा लहरे रुकने के बाद दोबारा नावों का संचालन किया जाएगा।
Tags
Trending