प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर 11 अप्रैल को वाराणसी पहुंच रहे हैं । इस दौरान प्रधानमंत्री सेवापुरी विधानसभा के मेहंदी गंज में जनसभा को संबोधित करेंगे । आपको बता दे कि प्रधानमंत्री लगभग 10:00 बजे मेहंदी गंज जनसभा स्थल पहुंचेंगे। जहां पर वह 3884 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कुल 44 योजना और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है ।
प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । 4000 पुलिस बल की तैनाती रहेगी सुरक्षा के दृष्टिगत जमीन से लेकर आकाश तक की निगरानी की जाएगी। मेहंदी गंज स्थित सभा स्थल पर चल रही तैयारी का जिलाधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर ने पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो।
Tags
Trending