काशी पत्रकार संघ के पूर्व उपाध्यक्ष कमल नयन मधुकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अस्वस्थ होने के चलते विगत दिनों बीएचयू में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था आज गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन के सभागार में सभी पत्रकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए 2 मिनट का मन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि कमल नयन मधुकर की साहित्य और पत्रकारिता दोनों पर बराबर की पकड़ थी। मानवीय गुणों से ओतप्रोत मधुकर अध्ययनशील और जिज्ञासु प्रवृत्ति के साथ-साथ व्यवहार कुशल भी थे।
पत्रकारिता साहित्य को पाठक वर्ग तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम मानते थे मधुकर। साहित्य पत्रकारिता को अधिक संवेदनशील और प्रभावशाली बनाता है। श्रद्धांजलि सभा में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण तिवारी, मंत्री सुनील शुक्ल, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह,हरि बाबू श्रीवास्तव अन्नू, दिलीप कुमार, मुन्ना लाल साहनी उपस्थित रहे। कमल नयन मधुकर के दोनों पुत्र नीरज नयन और शुभम नयन भी उपस्थित रहे।